संधि दिमाग से - Best Sandhi Trick in Hindi
संधि - BEST TRICK
संधि - दो वर्णों या ध्वनियों के संयोग से होने वाले विकार (परिवर्तन) को संधि कहते हैं !
जैसे - मही + इन्द्र = महीन्द्र
वाक् + ईश = वागीश
नि: + रोग = नीरोग
संधि तीन प्रकार की होती हैं।
1) स्वर संधि2) व्यंजन संधि
3) विसर्ग संधि
स्वर संधि - स्वरों के साथ स्वरों का मेल होने से जो विकार उत्पन्न होता है उसे स्वर संधि कहते हैं ।
जैसे - पुष्प + अवली = पुष्पावली
स्वर संधि 5 प्रकार की होती हैं!
1) दीर्घ स्वर संधि - अ , आ , इ , ई , उ , ऊ के साथ अ , इ , उ हो , तो वहा दीर्घ स्वर संधि होती है ।
पहचान - जहा भी आपको 'आ' की मात्रा, 'ई' की मात्रा और 'ऊ' की मात्रा दिखे, समझ लो वहाँ दीर्घ स्वर संधि हैं।
जैसे - हिम + आलय = हिमालय
गिरि + ईश = गिरीश
लघु + उर्मि = लघूर्मि
2) गुण स्वर संधि - जहाँ भी अ या आ के साथ इ , ई , उ , ऊ या ऋ हो, तो वहाँ गुण स्वर संधि होगी।
पहचान - जहाँ भी आपको 'ए' की मात्रा, 'ओ' की मात्रा और 'अर' दिखे, वहाँ गुण होगी ।
जैसे - उप + इंद्र = उपेंद्र
चन्द्र + उदय = चन्द्रोदय
देव + ऋषि = देवर्षि
3) वृद्धि स्वर संधि - जब 'अ' और 'आ' के साथ ए , ऐ , ओ , औ हो , तो वहाँ वृद्धि स्वर संधि होती है।
पहचान - जहाँ भी 'आई' और 'आऊ' की मात्रा दिखे। वहाँ वृद्धि स्वर संधि होगी।
जैसे - मत + ऐक्य = मतैक्य
महा + ओषधि = महौषधि
4) यण स्वर संधि - जब इ, ई, उ, ऊ और ऋ के बाद कोई भिन्न स्वर आता है तो वहां पर यण स्वर संधि होती है
पहचान - जहां भी बीच में य, व, र, ल दिखे, वहां यण स्वर संधि होगी ।
जैसे - सु + आगत = स्वागत
इति + आदि = इत्यादि
5) अयादि स्वर संधि - जब ए, ऐ, ओ और औ के बाद कोई भिन्न स्वर आता है तो वहां पर अयादि स्वर संधि होती है ।
पहचान - अय, आय , अव और आव मिले तो, वहाँ अयादि स्वर संधि होगी ।
जैसे - ने + अयन = नयन
नै + अक = नायक
टेस्ट -
1) अत्यधिक 2) महोत्सव3) विद्यालय 4) हरीश
5) गणेश 6) नायक
7) सदैव 8) ज्ञानोपदेश
9) महर्षि 10) वधूत्सव
FOR EXPLANATION WATCH FULL VIDEO - Click Here
यदि Post अच्छी लगी हो, तो इसे Share जरूर करें। और हमारी कोई त्रुटि हो तो Comment करके जरूर बताएं,इसी प्रकार की Post Regular पढ़ने के लिये हमारी Website Regular Check करते रहे। यहाँ सब कुछ आपको हिंदी भाषा में मिलेगा।
और बहुत जल्दी आप इसे PDF में भी DOWNLOAD कर
सकेगें।
यदि आप इसका Explanation चाहते
हैं तो आप हमारे Youtube Channel को Visit करें।
The Viral Study
धन्यबाद
The Viral Study
![]() |
SANDHI TRICKIN HINDI |
best✌️✌️✌️✌️
ReplyDeleteNice😊😊
DeleteTnx
ReplyDeleteVn
ReplyDeleteThnx 😶
ReplyDeleteNYC
ReplyDelete