Tense Part 2 - Best Trick in Hindi

3:21 AM

                                      Tense Part 2 - BEST TRICK 


चलिए तो आज हम सीखेंगे English Grammar का एक महत्वपूर्ण Topic, 'Tense' जैसा कि आपको पता होगा पिछली पोस्ट में आपने Present tense  के बारे में जाना था इस पोस्ट में हम बात करेंगे Past tense और  Future tense के बारे में । यदि आपने हमारी पुरानी Post नही देखी तो पहले उसे देखें।

TENSE PART 1 - Click Here


tense in hindi, tense trick in hindi, tense best trick
TENSE PART 2 - BEST TRICK IN HINDI


फिर आपको सब समझ आ जायेगा। और इसके बाद आप Tense कभी नही भूल पाओगे।
अब बात करते है Past tense की।

2) Past tense - जिस वाक्य के अंत में ता था, ती थी, ते थे, आता है वहां पर Past tense होता है। जो कार्य पुराने समय में हो चूका है।

जैसे -

1) उसने एक किताब लिखी। ( He wrote a book )
2) मैंने एक सेब खाया। ( I ate an apple )
3) हम बाजार गए । ( We went to the market )

अब हम Past tense को विस्तार से समझते हैं।

Past tense 4 प्रकार के होते हैं ।

A) Simple Past Tense
B) Past Continuous Tense
C) Past Perfect Tense
D) Past Perfect Continuous Tense

A) Simple Past Tense - इन वाक्यो के अंत में ता था, ती थी, ते थे, आता है।

Rule 9 -  Subject + V2+ Obj.

जैसे -

 1.वह आम खाता था। ( follow Rule 9)
 E - He ate mango.
 2. हमने शिक्षक को पत्र लिखा था ।
 E - We wrote a letter to the teacher.


B) Past Continuous Tense - इन वाक्यो के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे, आता है।

Rule 10 - Subject + were + V1 + ing + Obj.

नोट- जब Subject बहुवचन(WE,YOU,THEY) हो,

जैसे -

 1. आप फुटबॉल खेल रहे थे। (follow Rule 10)
 E - You were playing football.
 2. वे विभिन्न विषयों पर लेख लिख रहे थे।
 E - They were writing articles on various topics.

Rule 11 - Subject + was + V1 + ing + Obj.

नोट - जब Subject एकवचन (I,HE,SHE, IT,ANY NAME) हो,

अपवाद - आज के समय में Were का Use कम हो गया है और इस यहाँ i (एकवचन) में  Use होगा।

जैसे - 

1.वह कॉफी पी रही थी। (follow Rule 11)
E - She was drinking coffee.
2.मैं कई तरह की किताबें पढ़ रहा था।
E - I was reading many types of books.
 
C) Past Perfect Tense - इस Tense में 2 Action एक साथ होते है जो Action पहले होता है उसके साथ Had का Use करते हैं । वाक्यो के अंत में चुका था, चुकी थी, चुके थे, आता है ।

Rule 12 - Subject + had + V3 + Obj.

जैसे - 

1. मेरे पहुँचने से पहले ही ट्रेन निकल चुकी थी।(follow Rule 12)
E - The train had left before I reached.
2.हम यह फिल्म पहले ही देख चुके थे।
E - We had already seen this movie.
3. मैं अपना पर्स खो चुका था।
E - I had lost my purse.


D) Past Perfect Continuous Tense - इन वाक्यो के अंत में चुका रहा था, चुकी रही थी, चुका रहे थे, आता है।

Rule 13 - Subject + had been + V1 + ing + Obj.

जैसे - 

1.हम एक घंटे से फुटबॉल खेल रहे थे। (follow Rule 13)
E - We had been playing football for an hour.
2. वे मुझे 5 दिनों से खोज रहे थे ।
 E - They had been searching me for 5 days.

Practics Set -

1) उसने नौकरी के लिए आवेदन किया था।
2) वह अपनी कार चला रहा था
3) उन्होंने एक नई कार खरीदी थी।
4) वह बुधवार से तुम्हारा इंतजार कर रही थी।
5) मैं अपनी पढ़ाई के बारे में योजना बना रहा था।


3) Future Tanse -  जिस वाक्य के अंत में ता होगा, ती होगी, ते होंगें, आता है वहां पर Future tense होता है। जो कार्य आने वाले समय में होना है।

जैसे -

1) मैं एक सेव खाऊँगी। (I will/shall eat an Apple)
2) तुम स्कूल  कल जाओगे। (You will go to school tomorrow)
3) मैं कल से पढ़ लूंगा। (I will read from tomorrow)

अब हम Past tense को विस्तार से समझते हैं।

Future tense 4 प्रकार के होते हैं ।

A) Simple Future Tense
B) Future Continuous Tense
C) Future Perfect Tense
D) Future Perfect Continuous Tense

Note - shall/will वाक्य में helping verb के रूप में प्रयोग की जाती है लेकिन आज के समय में shall का use कम हो गया है। English Grammar में एकवचन (HE,SHE,IT,ANY NAME) में will और बहुवचन (I,WE,YOU,THEY) के साथ shall का प्रयोग भी सही माना जायेगा। लेकिन यहाँ हम सिर्फ will का प्रयोग करेगें। जो Spoken और Grammar दोनों में Usefull होगा।


A) Simple Future Tense - जिस वाक्य के अंत में ता होगा, ती होगी, ते होंगें, आता है।

Rule 14 -  Subject + will + V1 + Obj.

जैसे -

 1. वे आम खाते होंगें। ( follow Rule 14)
 E - They will eat mango.
 2. वह हमें एक मेल भेजेगा।
 E - He will send us a mail.

B) Future Continuous Tense - इन वाक्यो के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगें, आता है।

Rule 15 - Subject + will be + V1 + ing + Obj.

जैसे -

1.वे अब फुटबॉल खेल रहे होंगें। (follow Rule 15)
E - They will be playing football now.
2. वह कल अच्छा महसूस कर रहा होगा।
E - He will be feeling good tomorrow.
 
C) Future Perfect Tense - इन वाक्यो के अंत में चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगें, आता है ।

Rule 16 - Subject + Will have + V3 + Obj.

जैसे -

 1.उन्होंने पार्टी एन्जॉय की होगी।
 E - They will have enjoyed party.
 2.आपने अपनी रिपोर्ट पूरी कर ली होगी।
 E - You will have completed your report.

D) Future Perfect Continuous Tense - इन वाक्यो के अंत में चुका रहा होगा, चुकी रही होगी, चुका रहे होंगें, आता है।

Rule 17 - Subject +Will have been+V1+ing+ Obj.

जैसे - 

1.वे पाँच साल पेरिस में रहे होंगे। (follow Rule 17)
E - They will have been living in Paris for five years..
2. वह सुबह से गाना गा रही होगी।
 E - She will have been singing songs since morning.

Practics Set -

1) मैं उसे एक अच्छा उपहार दूंगा।
2) हम अगले महीने एक नए घर में शिफ्ट होंगे।
3) छात्रों को अगले साल नए सबक सीखने होंगे।
4) उसने परीक्षा दी होगी।
5) आप पाँच महीने से मेरे कंप्यूटर का उपयोग कर रहे होंगे।

ARTICLES ( A, AN, THE ) BEST TRICK - Click Here

यदि Post अच्छी लगी हो, तो इसे Share जरूर करें। और हमारी कोई त्रुटि हो तो Comment करके जरूर बताएं,इसी प्रकार की Post Regular पढ़ने के लिये हमारी Website Regular Check करते रहे। यहाँ सब कुछ आपको हिंदी भाषा में मिलेगा।
और बहुत जल्दी आप इसे PDF में भी DOWNLOAD कर सकेगें।
यदि आप इसका Explanation चाहते हैं तो आप हमारे Youtube channel को Visit करें।
The Viral Study


धन्यबाद

 The Viral Study


1 comment:

Powered by Blogger.